फिल्म कलेक्शन: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के सामने निकला वरुण की फिल्म बेबी जॉन का दम, फिर भी पांच साल बाद एक्टर को मिली बड़ी ओपनिंग
- पुष्पा 2 के सामने निकला वरुण की फिल्म बेबी जॉन का दम
- फिर भी पांच साल बाद एक्टर को मिली बड़ी ओपनिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के गाने और एक्शन सीन की झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर के रखा था। बेबी जॉन’ का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था। जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज होते ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन एटली की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही। फिल्म पुष्पा 2 की आंधी में फिल्म उड़ती हुई नजर आई। लेकिन फिर भी वरुण धवन को उनके करियल में पांच साल बार इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है।
यह भी पढ़े -निर्माता बोनी कपूर ने बदला लुक, बोले- हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने का सफर काफी खर्चीला
बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर और टीजर के बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी। इस मूवी में वरुण धवन ने जबरदस्त एक्शन किया है। हालांकि बज को देखते हुए फिल्म की शुरुआत बेहद ठंडी रही है। यहां तक कि क्रिसमस रिलीज होने का भी फिल्म को फायदा नहीं हुआ। दरअसल ‘बेबी जॉन’ को 21 दिन पुरानी ‘पुष्पा 2’ से मुकाबला करना पड़ा है। पुष्पा 2 ने 21वें दिन भी लेटेस्ट रिलीज ‘बेबी जॉन’ से ज्यादा कमाई की है। खबरों के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। बेबी जॉन की ओपनिंग भले ही कम रही लेकिन ये फिल्म पिछले पांच सालों में वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
फिल्म स्टार कास्ट
एटली, सिने1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के बेनर तले बन रही फिल्म 'बेबी जॉन' को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के अलावा जैकी श्रॉफ, वामिक गब्बी समेत कई कलाकार लीड रोल में नजर आएं है और क्लाइमेक्स के बाद के सीन में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एटली की 2016 की तमिल हिट थेरी के एडेप्टेशन, बेबी जॉन को मिक्स्ड रिव्यू मिला है।
Created On :   26 Dec 2024 11:54 AM IST