सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे का नाम किया रिवील, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे का नाम किया रिवील, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर
  • टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे का नाम किया रिवील
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देवोलीना भट्टाचार्जी टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं उन्होंने साथ निभाना साथिया से गोपी बहू बनकर खूब लोगों का दिल जीता। वहीं आए दिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी बीते साल बेटे की मां बनी है जिसकी खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम रिवील कर दी है। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने बेटे का नाम बताया है। फैंस भी देवोलीना की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल, देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने बेटे का चेहरा छुपा रखा है। इन तस्वीरों के कैप्शन में देवोलीना ने लिखा, ‘हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत करते हुए हमारा दिल उमड़ रहा है। जॉय से मिलें, हमारी खुशियों का भंडार।’

फैंस के कमेंट्स

देवोलीना के दोस्तों के साथ-साथ कई फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ब्लेस यू जॉय’, दूसरे ने लिखा, ‘बेबी का फेस कब दिखाओगी?’, तीसरे ने लिखा, ‘नई जिंदगी के लिए बहुत-बहुत बधाई’, इसके अलावा कई और लोगों ने एक्ट्रेस को बधाई दी है।

साल 2022 में जिम ट्रेनर से रचाई थी शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी। उन्होंने पति शहनवाज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हां अब मैं प्राउडली कह सकी हूं कि मेरी शादी हो गई है। अगर मैं चिराग लेकर भी ढूंढती तो आप जैसा नहीं मिलता। आप मेरे दुआओं का जवाब हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप सभी को बहुत सारा प्यार। हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा।

Created On :   28 Jan 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story