अपकमिंग फिल्म: इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर रिलीज, खुशी के साथ दिखीं बेहतरीन केमिस्ट्री, जाने कब हो रही रिलीज

- इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर रिलीज
- खुशी के साथ दिखीं बेहतरीन केमिस्ट्री
- जाने कब हो रही रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'नादानियां' को लेकर चर्चा में हैं। इब्राहिम इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म नादानियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें खुशी और इब्राहिम के बीच सुंदर केमिस्ट्री देखनो को मिल रही है। वहीं ट्रेलर देख कर लोगों को शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बते और स्टूडेंट ऑफ द ईयर की भी याद आ रही है।
कैसा है ट्रेलर
एक कॉलेज में पिया और अर्जुन दो लोगों की लव स्टोरी स्टार्ट होती है और उनमें प्यार बढ़ता है। फैमिली से मिलना-जुलने से लेकर प्यार भरे गाने तक सब कुछ बेहद रोमांटिक लगता है और फिर अचानक से एक ट्विस्ट आता है, जिसमें लीड कैरेक्टर अर्जुन कहता है कि उसने सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट कर प्यार का दिखावा किया था। प्यार का दिखावा या धोखा? इस बीच में उमड़ते इमोशन, और फिर लड़की-लड़के की प्रेम कहानी दोबारा से शुरू होने की कहानी है नादानियां।
फिल्म के ट्रेलर में कई बड़े दिग्गज जैसे सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज में अहम भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर देखते ही कॉलेज के अंदर की मस्ती और लार्जर दैन स्टूडेंट लाइफ जिस तरह से दिखाई गई है, उसे देखते ही आपको धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद आ जाएगी। याद आए भी क्यों न इसे भी करन जौहर के ही प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है।
कब रिलीज होगी नादानियां
नादानियां को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च से देख सकते हैं। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टा हैंडल पर दी गई है। यहां बताया गया है कि - एक नए सेमेस्टर की शुरुआत हो चुकी है और प्यार उनका पहला टेस्ट होगा। बता दें कि, शाउना गौतम इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं ये फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस है।
Created On :   1 March 2025 6:27 PM IST