अपकमिंग फिल्म: बोमन ईरानी की फिल्म मेहता बॉयज का ट्रेलर हुआ रिलीज, अविनाश तिवारी लीड रोल में आएंगे नजर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

- बोमन ईरानी की फिल्म मेहता बॉयज का ट्रेलर हुआ रिलीज
- अविनाश तिवारी लीड रोल में आएंगे नजर
- जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बोमन ईरानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाने माने एक्टर हैं। वे अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों बोमन ईरानी अपनी नई फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दें कि, इस फिल्म का डायरेक्शन भी बोमन ने ही किया है। इससे वह निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। ट्रेलर में बाप-बेटे के उलझे हुए रिश्ते की झलक देखने को मिली। इस फिल्म में अविनाश तिवारी भी लीड रोल में है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज
‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। मेकर ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, प्यार, समझ और दूसरा मौका ही सबकी जड़ है। फिल्म के ट्रेलर में बोमन ईरानी अपने को-स्टार अविनाश तिवारी के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ में श्रेया चौधरी और पूजा सरूप भी नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर दो मिनट 26 सेकंड का ट्रेलर रिलीज किया, जिसकी शुरुआत बोमन ईरानी के किरदार से होती है, जो अपने बेटे अमय के साथ रहने आता है, जिसका किरदार अविनाश तिवारी ने निभाया है। ट्रेलर में उनके बीच के कठिन रिश्ते को भी देखा जा सकता है, क्योंकि दोनों ही एक दूसरे से सहमत नहीं होते हैं। श्रेया चौधरी अमय की प्रेमिका जारा की भूमिका निभाती हैं, जो उसे उसके पिता को समझने में मदद करती है।
यह भी पढ़े -करण वीर ने ‘नए शहर’ में खुद को बताया ‘पुराना’, फराह समेत अन्य सितारों संग आए नजर
इस दिन होगी रिलीज
यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसका डायरेक्शन बोमन ईरानी ने किया है। फिल्म की कहानी अकादमी पुरस्कार विजेता अलेक्जेंडर दिनलारिस जूनियर ने बोमन ईरानी के साथ लिखा है। श्रेया चौधरी और पूजा सरूप अहम भूमिका अदा करती दिखी हैं।
Created On :   29 Jan 2025 5:15 PM IST