'गेम चेंजर' ट्रेलर: रिलीज हो गया 'गेम चेंजर' का तेलुगू ट्रेलर, देखकर फैंस हुए काफी एक्साइटेड, एक्शन मोड में दिखे रामचरण
- रामचरण की 'गेम चेंजर' जल्द होगी रिलीज
- गेम चेंजर का ट्रेलर हुआ रिलीज
- राम चरण के साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रामचरण के फैंस को जिस पल का इंतजार था वो आ गया है। रामचरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने गुरुवार यानी 2 जनवरी 2025 को रिलीज किया है। इसमें रामचरण बिल्कुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इससे पहले इस फिल्म का टीजर भी आया था, जिसमें रामचरण कुछ ऐसे ही अवतार में देखने को मिले थे। एस. शंकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। साथ ही दिल राजू ने इसको प्रोड्यूस किया है। पहले मेकर्स इस फिल्म को दिसंबर 2024 में ही रिलीज करने वाले थे। लेकिन इसको पोस्टपोन कर दिया गया था। बता दें, 10 जनवरी को 'गेम चेंजर' थिएटर्स में आ जाएगी।
'गेम चेंजर' का ट्रेलर
इस ट्रेलर में रामचरण डबल रोल में नजर आ रहे हैं। उनका एक किरदार नेता का है और दूसरा किरदार आईएएस ऑफिसर का है। हालांकि, अभी सिर्फ तेलुगू में ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। रामचरण एकदम एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसमें कियारा अडवाणी भी नजर आ रही हैं। हालांकि, उनके रोल के बारे में अबतक साफ-साफ नहीं पता चला है कि वो किस तरह का रोल निभाएंगी। लेकिन उनकी एक्टिंग भी कमाल की नजर आ रही है।
राम चरण तीन साल बाद दिखेंगे बड़े पर्दे पर
रामचरण की तीन साल बाद अपनी कोई फिल्म लेकर आए हैं। वो साल 2022 में आखिरी बार आरआरआर में नजर आए थे। इसके बाद उसी साल आचार्य नाम की फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद वो अब बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
Created On :   2 Jan 2025 7:06 PM IST