Salman Khan Death Threat: सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, पूछताछ में हुए कई खुलासे

- सलमान खान धमकी मामला
- एक संदिग्ध हिरासत में
- पूछताछ में हुए कई खुलासे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन सिकंदर एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली थी। बता दें कि, मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और जांच में जुट गई थी वहीं अब खबरें आ रही हैं कि, मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है जिसके बाद कई सारे खुलासे हुए है।
जाने पुलिस ने क्या कहा?
एक अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और मामले की जांच शुरू की गई। मामले में जब जिस नंबर से मैसेज आया था उसे ट्रेस किया गया तो नंबर गुजरात के वडोदरा के पास के एक गांव का निकला है। मामले में जांच आगे बढ़ाई गई तो यह बात सामने आई की यह नंबर 26 साल का एक युवक है मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक को इस मामले में जांच के लिए नोटिस दी गई है और पूछताछ के लिए इसी सप्ताह में वर्ली पुलिस स्टेशन हाजिर होने को कहा गया है। मामले में मुंबई पुलिस सूत्रों ने दावा किया है की युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज करवाया जा रहा है ,मामले में वर्ली पुलिस की जांच जारी है।
कई बार मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकी
बता दें कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई से कई बार मौत की धमकियां मिल चुकी हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब पिछले साल अप्रैल में दो लोगों ने उनके घर के बाहर सुबह-सुबह फायरिंग की। इसके बाद एक्टर के बेहद करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसके बाद सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। वहीं अब ये सिलसिल फिर शुरु हो गया है।
Created On :   15 April 2025 11:05 AM IST