फिल्म कलेक्शन: फिल्म ‘जाट’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर मचाई गदर, डबल डिजिट में की कमाई, जाने फिल्म का टोटल कलेक्शन

फिल्म ‘जाट’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर मचाई गदर, डबल डिजिट में की कमाई, जाने फिल्म का टोटल कलेक्शन
  • फिल्म ‘जाट’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर मचाई गदर
  • डबल डिजिट में की कमाई
  • जाने फिल्म का टोटल कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट को 10 अप्रैल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने सनी देओल का पुराना रूप वापस से उभारा है। सनी देओल ने गदर 2 के बाद अब वापस से जाट बनकर एक्शन रोल निभाते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वहीं संडे को फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म अपना बजट निकालने की तरफ तेजी से भाग रही है।

‘जाट’ कलेक्शन

गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसेंड्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। फिल्म को साउथ स्टाइल टिपिकल मसाला फिल्म बताया जा रहा है और इसी के साथ इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 26.32 फीसदी घटी और इसने 7 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तीसरे दिन ‘जाट’ के कलेक्शन में 39.29 फीसदी की तेजी देखी गई और इसने 9.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘जाट’ ने रिलीज के चौथे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया है इसी के साथ ‘जाट’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 40.25 करोड़ रुपये हो गई है।

100 करोड़ के बजट में बनी जाट

बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है। ‘जाट’ के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी।

Created On :   14 April 2025 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story