Salman Khan Death Threat: सलमान को घर में घुसकर जान से मारने की फिर मिली धमकी, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज बोले- कार को बम से उड़ा देंगे, केस दर्ज

- सलमान खान को फिर मिली धमकी
- व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज
- कार को बम से उड़ा की धमकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिकंदर एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बीते साल एक्टर के घर पर हुई फायरिंग के बाद एक बार फिर सलमान का धमकी मिलना शुरु हो गया है। बता दें कि, मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हाई अलर्ट पर पुलिस
सलमान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस अर्लट हो गई है अधिकारी फिलहाल धमकी के सोर्स की जांच कर रहे हैं हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की ओर से आई है या नहीं। सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से अभी तक इस धमकी को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। इस धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इस खबर को सुनने के बाद भाईजान के फैंस चिंतित हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
कई बार मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकी
बता दें कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई से कई बार मौत की धमकियां मिल चुकी हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब पिछले साल अप्रैल में दो लोगों ने उनके घर के बाहर सुबह-सुबह फायरिंग की। इसके बाद एक्टर के बेहद करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसके बाद सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। वहीं अब ये सिलसिल फिर शुरु हो गया है।
Created On :   14 April 2025 10:42 AM IST