शेरा नेटवर्थ: 30 साल से सलमान की सिक्योरिटी का ध्यान रख रहे बॉडीगार्ड शेरा की लाखों में है सैलरी, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

  • सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की लाखों में है सैलरी
  • नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली है पहले भी एक्टर को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है लेकिन इसके बावजूद सलमान खान लगातार अपना काम कर रहे हैं और शूटिंग कर रहें। ऐसे में सलमान की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखना जरुरी है।

ऐसे में सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए उनके साथ एक शख्स हमेशा साए की तरह रहता है जो कि पिछले 30 साल की सलमान की पूरी सिक्योरिटी का ध्यान रखते आ रही है ये कोई और नहीं बल्कि भाई का भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा की आखिर शेरा की सैलरी कितनी है और उनकी नेटवर्थ क्या होगी।

इतनी है शेरा की सैलरी

खबरों के मुताबिक सलमान की सिक्योरिटी के साथ उनके भाई सोहेल ने शेरा को चुना था। वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है खबरों के मुताबिक शेरा की एक महीने की सैलरी 15 लाख रुपये हैं जो सालाना करीब 1.8 करोड़ रुपये के आसपास होती है। वहीं उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। इसके आलावा शेरा के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने रेंज रोवर कार खरीदी थी नई कार के साथ उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शेरा की अपनी एक सिक्योरिटी एजेंसी है, जो कई बड़े सेलेब्रिटीज को सुरक्षा प्रदान करती है।

शेरा के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान!

बॉडीगार्ड शेरा का पूरा नाम गुरमीत सिंह जॉली है। उन्हें सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के रूप में जाना जाता है। शेरा का एक बेटा है, जिसका नाम टाइगर है, और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान शेरा के बेटे टाइगर को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं। शेरा सलमान खान के लिए एक परिवार की तरह हैं, और वे उनकी सुरक्षा के लिए 1998 से उनकी सुरक्षा का काम कर रहे हैं।

Created On :   14 April 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story