मनोरंजन: पश्चिम बंगाल के हिंदुओं का दर्द बंया करती है 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'

पश्चिम बंगाल के हिंदुओं का दर्द बंया करती है द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल
  • पश्चिम बंगाल के हिंदुओं का दर्द बंया करती है 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'
  • सनोज मिश्रा ने किया फिल्म का डायरेक्शन

फिल्म: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल

प्रमुख कास्ट: अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह, रामेंद्र चक्रवर्ती

डायरेक्टर: सनोज मिश्रा

रेटिंग्स: 4 स्टार

कहां देखें: थिएटर

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर जुल्म हुआ, उन्हें बेशुमार दर्द झेलना पड़ा. जिसकी वजह रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेश से आए लोग रहे. फिल्म में उस वक्त की स्टेट गवर्नमेंट और मीडिया के काम को भी दिखाया गया है.

फिल्म की कहानी तेजी से आगे बढ़ती है और फिल्म किसी भी पल आपको रुकने नहीं देती है. फिल्म में अलग अलग इमोशन्स हैं. फिल्म आपको रुलाएगी भी और आपका खून भी खौलाएगी. फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देख आप सन्न रह जाओगे. सिर्फ कहानी ही नहीं बाकी टेक्नीकली फिल्म काफी स्ट्रॉन्ग है. सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर, कलर पैलेट और म्यूजिक सहित अन्य चीजें सटीक बैठती हैं.

बात एक्टिंग की करें तो अर्शिन मेहता का काम शानदार हैं. बंगाली हिन्दू सुहासिनी भट्टाचार्य के किरदार में अर्शिन ने जान डाली है. वो रुलाती हैं और अपने कैरेक्टर के साथ ही दर्शकों को ताकत का भी अहसास दिलाती हैं. इसके अलावा यजुर मारवाह और रामेंद्र चक्रवर्ती का काम भी दमदार दिखा है. इनके किरदारों के साथ भी बतौर दर्शक आपको इमोशन्स कनेक्ट हो जाएंगे. सनोज मिश्रा का डायरेक्शन शानदार है. वो जिस तरह से पूरी फिल्म को पेश करते हैं वो काफी लयबद्ध है. इस फिल्म को आपको परिवार के साथ देखना चाहिए.

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

Created On :   1 Sept 2024 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story