अपकमिंग फिल्म: फिर वापस आ रहे सनी देओल, फिल्म 'जाट' का धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज, जानिए किस दिन दस्तक देगा फिल्म का ट्रेलर

फिर वापस आ रहे सनी देओल, फिल्म जाट का धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज, जानिए किस दिन दस्तक देगा फिल्म का ट्रेलर
  • फिर वापस आ रहे सनी देओल
  • फिल्म 'जाट' का धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज
  • जानिए किस दिन दस्तक देगा फिल्म का ट्रेलर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल अपने दमदार और अलग अंदाज से लोगों के दिल में जगह बनाई है। एक्टर इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों फिल्म से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। फिल्म में वे विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं जब फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिवील किया गया का फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। वहीं फिल्म के टीजर नें सनी जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए थे। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है। इससे पहले फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है, जो जल्द पूरा होगा। आज रविवार को मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट पर अपडेट दिया है। उन्होंने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सनी देओल गरजते दिख रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा। इसके जरिए उनका धांसू कमबैक हुआ और अभिनेता के पास फिल्मों की झड़ी लग गई। सनी देओल 'गदर 2' के बाद अब जल्द ही फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर का प्रोमो आज पीपल मीडिया फैक्ट्री के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 24 मार्च को रिलीज होगा।

फिल्म कब होगी रिलीज?

प्रोमो में एक ट्रक दिखाया गया है। सनी देओल तेवर दिखाते नजर आए हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'सॉरी बोल'। मेकर्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'धमाकेदार ट्रेलर की झलक। पूरा ट्रेलर 24 मार्च को दोपहर 12.06 बजे रिलीज होगा'। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है। 'जाट' में सनी देओल के अलावा एक्टर रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी ऋषि पंजाबी ने संभाली है।

Created On :   23 March 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story