सोनू निगम कॉन्सर्ट: दिल्ली में सोनू निगम के कॉन्सर्ट के दौरान फेके गए पत्थर! अब सिंगर ने पोस्ट कर बताया सारा सच

- दिल्ली में सोनू निगम के कॉन्सर्ट के दौरान फेके गए पत्थर!
- अब सिंगर ने पोस्ट कर बताया सारा सच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू निगम बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स में से एक हैं, उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। सिंगर के गानों के लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं। वहीं उनके कॉन्सर्ट के लिए भी लोगों की दिवानगी देखतो ही बनती है। उनको सभी म्यूजिक कॉन्सर्ट भी हाउसफुल रहते हैं। लेकिन इन कॉन्सर्ट में कई बार विवाद भी होते रहते हैं। जहां पहले सिंगर ने राजस्थान में अपने कॉन्सर्ट को लेकर वहां के मुख्यमंत्री के लिए नाराजगी जाहिर की थी वहीं अब हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए थे। वहीं अब सोनू निगम ने परफॉर्मेंस के दौरान पथवार की घटना पर क्लियरिफिकेशन जारी किया है और घटना के बारे में बताया।
जारी किया क्लियरिफिकेशन
सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक अपडेट शेयर किया और उन्होंने किसी भी पत्थरबाजी की घटना से इनकार किया, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर पर कुछ चीजें फेंकी गई थीं। इन चीज़ों में एक स्मोकिंग डिवाइस और एक हेडगियर शामिल है जिसे "पुकी बैंड" नाम से जाना जाता है। सोनू ने पूकी बैंड पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है। मंच पर किसी ने वेप फेंका था जो शुभंकर की चेस्ट पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में इंफॉर्म किया गया था। मैंने शो रोक दिया और कॉलिजियंस से रिक्वेस्ट की और याद दिलाया कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो शो को अचानक बंद करना होगा।" उन्होंने आगे कहा, उसके बाद मंच पर एकमात्र चीज़ पूकी बैंड को उछाला गया। जो वास्तव में अजीब था।"
आईफा को लेकर जाहिर की थी नाराजगी
इससे पहले, सोनू ने हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड फंक्शन 2025 के आयोजकों से निराशा जाहिर की थी। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेस्ट प्ले बैक सिंगर कैटेगिरी में नॉमिनेटेड लोगों का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। जिसमें बताया गया कि फिल्म के उनके हिट गीत 'मेरे ढोलना 3.0' के बावजूद उनका नाम गायब था। जबकि श्रेया घोषाल को इस गाने के लिए बेस्ट फिमेल सिंगर का अवॉर्ड दिया गया था।
Created On :   26 March 2025 3:00 PM IST