स्क्विड गेम सीजन 3: स्क्विड गेम्स के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, तीसरे सीजन की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब होगी ओटीटी पर स्ट्रीम?
![स्क्विड गेम्स के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, तीसरे सीजन की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब होगी ओटीटी पर स्ट्रीम? स्क्विड गेम्स के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, तीसरे सीजन की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब होगी ओटीटी पर स्ट्रीम?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399123-release-datee.webp)
- स्क्विड गेम के तीसरे सीजन का इंतजार खत्म
- सीजन 3 की रिलीज डेट हुई रिलीज
- 27 जून 2025 को होगी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में स्क्विड गेम 2 रिलीज हुई थी, जिसके बाद दर्शक बड़ी ही बेसब्री से स्क्विड गेम सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि मेकर्स की तरफ से मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
यह भी पढ़े -एक्शन से भरपूर है शाहिद की फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’, 90 के दशक के गैंगस्टर की कहानी
सीरीज का आने वाला तीसरा सीजन इसी साल जून के महीने में रिलीज हो रही है। नेटफ्ल्किस के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट बताई है। बता दें, 27 जून 2025 को रिलीज होगी।
बजारिया ने क्या कहा?
बजारिया ने आगे अनाउंसमेंट करते हुए आगे कहा कि, 700 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के देखने के साथ ही हम सिर्फ एक ही चीज नहीं रुक सकते हैं। हमें टीवी सीरीज और फिल्मों से लेकर गेम तक हर चीज का बहुत ही बेहतरीन वर्जन बनाना होगा।
हांग डोंग ह्युक ने की थी अनाउंसमेंट
स्क्विड गेम सीजन 3 के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर हांग डोंग ह्युक ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, मैं सीजन 2 की तारीख की घोषणा करने और सीजन 3, आखिरी सीजन की खबर शेयर करने के लिए ही ये लेटर लिखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। गिन-हुन और फ्रंट मैन, दो दुनिया के बीच की ये तकरार सीजन 3 के खत्म होने तक देखने को मिलेगा। इसको ही अगले साल सभी के सामने लाया जाएगा।
क्या होगी स्क्विड गेम 3 की स्टोरी?
ह्वांग के लिखे लेटर के अनुसार, स्क्विड गेम सीजन 3 में पिछले सीजन के आगे की कहानी दिखाई जाएगी। उन्होंने सीजन 1 में पूरे गेम सिस्टम के खिलाफ जाने की गी-हुन की कसम और एक योग्य कंपटीटर के तौर पर एक फ्रंट मैन की स्थिति की तरफ हिंट दिया था। उन्होंने आगे लिखा है कि, एक नया स्क्विड गेम बनाने के लिए जो बीज बोया गया था, उसको खहानी के आखिर तक डेवलप होकर फल देते देखने के लिए मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं। उन्होंने आगे ये लिखा है कि, हम पूरी कोशिश करेंगे कि, आपके लिए और इंटरेस्टिंग सीरीज लेकर आएं।
Created On :   31 Jan 2025 2:06 PM IST