Ajith Kumar Accident: बाल-बाल बचा साउथ का ये प्रसिद्ध एक्टर, हादसे में कार के उड़े परखच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- साउथ सुपस्टार की कार का हुआ एक्सीडेंट
- बैरियर से टकराई कार
- सुरक्षाकर्मी ने अजीत को कार से निकाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार एक बड़े हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची। दरअसल, अजित इन दिनों दुबई में होने वाली दुबई 24-घंटे की रेस में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं। इस बीच मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार अनकंट्रोल होकर क्रैश हो गई। इस भयानक हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची। इसका घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बैरियर से टकराई कार
6 घंटे की एंड्यूरेंस टेस्ट सेशन के दौरान अजित कुमार की कार बैरियर से बुरी तरह टकरा गई। एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ है कि उनकी कार का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह बैरियर से इतनी तेजी से टकराती है कि उसके परखच्चे उड़ जाते हैं। इसके बाद कार रुकती है और फिर अजित कुमार को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।
नहीं आई कोई चोट
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अजित कुमार की टीम ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, 'हां.. वो एक गादसे में बाल-बाल बच गए, दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर प्रैक्टिस रन के दौरान उनकी रेस कार बैरियर से टकरा गई। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की। अजित दूसरी रेस कार में चले गए क्योंकि ये पूरी हो चुकी थी और उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी। शुक्र है, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।'
बता दें कि तमिल फिल्म एक्टर अजित कुमार की अपनी खुद की रेसिंग टीम है जिसका नाम अजित कुमार रेसिंग है। उन्होंने इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। फिलहाल वे अपने टीम के सदस्य मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरून मैकलियोड के साथ 24H दुबई 2025 के लिए दुबई में हैं। ये रेस 11-12 जनवरी को होनी है।
Created On :   8 Jan 2025 2:37 AM IST