सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: आमिर खान के जन्मदिन से पहले घर पहुंचे शाहरुख-सलमान, साथ मिलकर बनाया बर्थडे का जश्र्न, वीडियो वायरल

- आमिर खान के जन्मदिन से पहले घर पहुंचे शाहरुख-सलमान
- साथ मिलकर बनाया बर्थडे का जश्र्न
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान इन दिनों अपने ड्रीम 11 के एड और रणबीर के साथ शानदार कॉलेब को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन रिलीज हुआ ये एड सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कल 14 मार्च को आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में उनके इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख खान और सलमान खान एक दिन पहल एक्टर के घर पहुंचे। शाहरुख और सलमान दोनों ने ही आमिर का 60वां जन्मदिन उनके घर पर साथ में मनाया। इन तीनों के कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ये तीनों खान एक साथ नजर आ रहे हैं। फैंस इस रेयर वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
आमिर के घर हुई जन्मदिन पार्टी?
खबरों के मुताबिक, आमिर इस 14 तारीख को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ तौर पर सलमान खान और शाहरुख खान को आमिर के घर पर देखा जा सकता है। अब इन तीनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे देखा जाए तो एक साथ तीन खान को देखने का मौका बार-बार नहीं मिलता, इसलिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। सलमान को घर से बाहर निकलते और अपनी कार में बैठते देखा गया, जबकि शाहरुख ने काली हुडी पहनकर और सिक्योरिटी के साथ पैपराजी से बचने की कोशिश की।
यह भी पढ़े -मेनिस्कस टियर सर्जरी से उबरने पर फरहान अख्तर बोले- ‘पटरी पर लौट रही है जिंदगी’
इससे पहले अंबानी की शादी में साथ नजर आए थे तीनों खान
पिछली बार इन तीनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में जामनगर में देखा गया था। पिछले साल, शाहरुख, सलमान और आमिर ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग संगीत नाइट में "नाटू नाटू" गाने पर डांस किया था। ऑस्कर जीतने वाले इस गाने पर तीनों ने स्टेज पर धमाल मचाया था।
सलमान-शाहरुख-आमिर का वर्कफ्रंट
सलमान-शाहरुख-आमिर के काम की बात करें तो शाहरुख खान "किंग" में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान "सिकंदर" में नजर आएंगे और आमिर खान "सितारे जमीन पर" में नजर आएंगे। सलमान की फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीीज होने के लिए तैयार है।
Created On :   13 March 2025 11:09 AM IST