इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने का किया था अनुरोध, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया इनकार

समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने का किया था अनुरोध,  महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया इनकार
  • समय रैना थाने जाकर नहीं दर्ज करा रहे बयान?
  • महाराष्ट्र साइबर सेल से की ये अपील
  • महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील टिप्पणी से जुड़े विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें बरकरार है। इलाहाबादिया को दो समन भेजे जा चुके हैं। लेकिन फिर उसकी कोई खबर नहीं है। उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं समय रैना इस समय विदेश में हैं। और महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है।अब इस मामले समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है। लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने इससे इनकार कर दिया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया इनकार

जानकारी के अनुसार, समय रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है कि वे अपना बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज कराना की अपील की। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा। उन्हें कल यानी 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

जानें पूरा मामला

समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में कई लोगों के साथ रणवीर इलाहाबादिया भी जज पैनल में शामिल हुए थे। इस शो के दौरान इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर अपमानजनक सवाल पूछा था। जिसके बाद यह मामला गरमा गया। अब इस पूरे मामले में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना घिर गए हैं। और शो की सारे एपिसोड भी डिलिट कर दिए हैं वहीं रणवीर ने अपनी गलत की माफी एक वीडियो के जरिए मांग ली है लेकिन लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Created On :   17 Feb 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story