इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी: पूछताछ के लिए गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना, कॉमेडियन का बयान हुआ दर्ज, जाने अपडेट

पूछताछ के लिए गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना, कॉमेडियन का बयान हुआ दर्ज, जाने अपडेट
  • पूछताछ के लिए गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना
  • कॉमेडियन का बयान हुआ दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट बंद हो चुका है। शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक कमेंट किया था, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ था। समय रैना के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। बीते लंबे समय से समय रैना इंडिया में नहीं थे जिसके बाद उनके शो भी इंडिया में कैसिंल कर दिए गए थे। वहीं अब कॉमेडियन समय रैना हाल ही में गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। उन पर अपने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अश्लील और भद्दे कंटेट को बढ़ावा देने का आरोप है। शनिवार को वह जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। गुवाहाटी के जॉइंट पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने समय से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया।

कॉमेडियन पर लगे ये आरोप

यह मामला तब शुरू हुआ जब 10 फरवरी को गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इनमें समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया जैसे नाम शामिल हैं। आरोप है कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अश्लील और आपत्तिजनक बातें की गईं।

इससे पहले इन लोगों के दर्ज हुए बयान

इससे पहले आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया भी गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। इस कानूनी विवाद के बीच हाल ही में समय रैना ने अपने भारत टूर को भी टाल दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "हाय दोस्तों, मैं अपना भारत टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं। आपको जल्द ही टिकटों के पैसे वापस मिल जाएंगे। जल्द मिलते हैं।"

पुलिस कर रही जांच

पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने कहा कि एफआईआर में शामिल नामों को नोटिस भेजे गए हैं, लेकिन कई ने अभी तक जवाब नहीं दिया। पुलिस कानूनी तरीके से जांच कर रही है और आगे जरूरी कदम उठाएगी।

Created On :   6 April 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story