सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिखें आमिर खान, जाने आमिर खान और गौरी स्प्रैट की उम्र में कितना अंतर

- पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिखें आमिर खान
- जाने आमिर खान और गौरी स्प्रैट की उम्र में कितना अंतर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। आमिर को आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे अब वो जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन इससे पहले वे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ चीन में एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कपल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में हाथों में हाथ डाले पैपराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए। जिसके बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गौरी के साथ आमिर ने खिंचवाईं तस्वीरें
फेस्टिवल में आमिर खान काले रंग के कुर्ता-पायजामा और भारी कढ़ाई वाले शॉल में नजर आए। जबकि गौरी ने सफेद रंग की फूलों वाली साड़ी पहनी हुई थी। दोनों ने चीनी एक्टर शेन टेंग और मा ली के साथ भी पोज दिए। इस साल मार्च में आमिर ने अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडिया को गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में मिलवाया था। आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया। वहीं, गौरी स्प्रैट की उम्र की बात करें तो वह 46 वर्ष की हैं। दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है। कथित तौर पर गौरी अपनी पिछली शादी से जुड़वां बच्चों की मां हैं। वहीं आमिर पिछले एक साल से गौरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं।
AamirKhan in Macao just now!!!#aamirkhan pic.twitter.com/iAa7A2nNL5
— (@ITSS_ALLGOODMAN) April 12, 2025
आमिर ने की दो शादियां
आमिर खान ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी और उनके दो बच्चे हुए इरा खान और जुनैद खान। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली। उन्होंने सरोगेसी के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम आजाद रखा। हालांकि, साल 2021 में आमिर ने शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया।
Created On :   13 April 2025 3:26 PM IST