सैफ अली खान अटैक मामला: सैफ अली खान पर वार करने वाला पकड़ा गया गलत आरोपी? फिंगरप्रिंट को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी पुलिस
- सैफ अली खान पर हुआ अटैक केस में अपडेट
- शरीफुल के फिंगरप्रिंट हुए मैच
- पुलिस बना रही है फिंगरप्रिंट को सबूत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर हर रोज नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं। बता दें, सैफ अली खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और दिन पर दिन उनकी हालत ठीक हो रही है। वहीं, सैफ पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, आरोपी शरीफुल के पिता ने भी दावा किया है कि, सीसीटीवी फुटेज में जो दिखाया गया है वो उनका बेटा नहीं है।
फिंगरप्रिंट को सबूत के तौर पर किया जाएगा इस्तेमाल
सैफ अली खान के केस में मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट को सबूत के तौर पर ही रखने की बात की है। केस में मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने को कहा है। फोरेंसिक जांच में ये जानकारी सामने आई है कि, गिरफ्तार आरोपी के फिंगरप्रिंट्स सैफ के बेटे जहांगीर के रूम के गेट, बाथरूम के दरवाजे और पाइप लाइन पर मिले हुए फिंगरप्रिंट्स से काफी ज्यादा मैच कर गए हैं। इसके अलावा, पुलिस को शरीफुल से उसके बांग्लादेश का आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है।
आरोपी के पिता ने क्या दावा किया?
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के पिता ने ये दावा किया है कि, 'सीसीटीवी में जो दिख रहा है, उसके मुताबिक मेरा बेटा कभी अपने बाल लंबे नहीं रखता। मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आए थे और इसका एक ही कारण था कि बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति थी और वह वहां काम करता था जहां उसको सैलरी भी मिलती थी, और उनके नियोक्ता ने उन्हें पुरस्कृत भी किया था।'
Created On :   24 Jan 2025 1:43 PM IST