सैफ अली खान हमला मामला: पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, अभिनेता के घर से बरामद किया चाकू का एक हिस्सा, मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट

पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, अभिनेता के घर से बरामद किया चाकू का एक हिस्सा, मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट
  • सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत
  • घर से बरामद चाकू का एक हिस्सा
  • पीठ में 2.5 इंच घुस गया था चाकू का दूसरा हिस्सा

डिजिटल डेस्क, मु्ंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। पुलिस को अभिनेता के घर से उस चाकू का एक हिस्सा मिला है जिससे उन पर हमला किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को चाकू के इस हिस्से पर आरोपी के उंगलियों के निशान मिले हैं। बता दें कि चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की पीठ में अटक गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके निकाला था।

एक्टर की पीठ में घुसा था एक टुकड़ा

16 जनवरी की रात एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर की हालत में अब पहले के मुकाबले सुधार है। उनके शरीर में चार गहरे और दो छोटे घाव हुए हैं।

एक्टर की पीठ में चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा टूटकर घुस था। डॉक्टरों ने सर्जरी कर इसे निकाल दिया था। डॉक्टरों ने बताया कि यदि ये घाव और गहरा होता तो सैफ को लकवा मार सकता था।

पुलिस की गिरफ्त में संदिग्ध

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध का नाम आकाश कनौजिया बताया जा रहा है। दुर्ग आरपीएफ के मुताबिक, मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से इस संदिग्ध के बारे में सूचना मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध की तस्वीर साझा की। संदिग्ध को दुर्ग RPF पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है और उससे पूछताछ कर रही है।

करीना का बयान आया सामने

पुलिस मुंबई इस मामले में अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले में मुंबई पुलिस की 35 टीमें लगाई गई हैं, जो आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया। लेकिन यह बयान शनिवार सुबह सामने आया। करीना ने बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई।

करीना ने कहा, 'हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं।' उनके इस बयान के बाद पुलिस ने बांद्रा स्थित उनके आवास सतगुरु शरण बिल्डिंग की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Created On :   18 Jan 2025 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story