Saif Ali Khan attack case: 'आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें..' सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर आया करीना कपूर का रिएक्शन
- सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा मामला
- करीना कपूर ने मीडिया और पैपराजी से की खास अपील
- इंस्टा पर जारी किया बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान का मैसेज आया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मीडिया और पैपराजी को फिलहाल इस मामले में कवरेज करने से मना किया है। करीना ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने बयान में सैफ अली खान के फैंस को उनके स्वस्थ होने की दुआ करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
करीना ने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर कहा, ' यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं। जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराज़ी निरंतर अटकलों और कवरेज से दूर रहें। हम आपकी चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह स्थान दें जो हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने की आवश्यकता है। मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं।'
बता दें कि गुरुवार के तड़के एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक्टर पर हमला करने वाले हमलावर की भी पहचान हो गई है। उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। जो कि उनके हमला करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरते समय की है। मुंबई पुलिस ने उसकी फोटो जारी की है।
Created On :   16 Jan 2025 10:18 PM IST