Kesari 2 Box Office Collection: दर्शकों को पसंद आ रही अक्षय कुमार की केसरी 2, तीसरे दिन की शानदार कमाई, जाट की राह पर चलते हुए तोड़े कई रिकॉर्ड

- गुड फ्राइडे के दिन रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2
- बॉक्स ऑफिस पर कर रही शानदार कमाई
- तीन दिन में कर सकती है 30 करोड़ तक की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जालियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी 2 गुड फ्राइडे यानी 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को न केवल रिव्यूवर्स ने सराहा है बल्कि दर्शक भी फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में जा रहे हैं। इस साल स्काई फोर्स के बाद ये अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है और इसे भी लोगों की जमकर तारीफें मिल रही हैं।
फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं फिल्म की तीसरी दिन की कमाई से जुड़े आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केसरी 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 10 करोड़ पहुंच गई थी। इस तरह दो दिनों में फिल्म ने करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बात करें इसके तीसरे दिन यानी आज की तो फिल्म्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म के तीसरे दिन की कमाई शाम 4.05 बजे तक करीब 5.92 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 24 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। बता दें कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकता है। सही आंकड़े कल यानी सोमवार को जारी होंगे।
कई रिकॉर्ड तोड़े
अभी तक किए कलेक्शन के हिसाब से केसरी 2 साल 2025 में रिलीज हुई कुल 14 फिल्मों में से छावा (600 करोड़ के ऊपर), सिकंदर (109.95 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), जाट (75 करोड़ के ऊपर), देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) को मिलाकर कुल 6 फिल्मों के कलेक्शन से पीछे है। हालांकि इसने 8 बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें आजाद (6.35 करोड़), इमरजेंसी (18.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), फतेह (13.35 करोड़), बैडऐस रविकुमार (8.38 करोड़), मेरे हस्बैंड की बीवी (10.31 करोड़), क्रेजी (13.99 करोड़) और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (2.15) शामिल हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में सी. शंकरन नायर का रोल प्ले किया है जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करते हैं। उनके अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Created On :   20 April 2025 5:10 PM IST