Kannada Actress Gold Smuggling Case Update: कर्नाटक सरकार ने क्यों वापल लिया CID जांच का आदेश? मंत्री प्रियांक खड़गे ने दिया जवाब, विपक्ष पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से पूछताछ की जा रही है। इस बीच कर्टनाटक सरकार ने सीआईडी (Crime Investigation Department) इन्वेस्टिगेशन के निर्देश को वापस ले लिया। जिसके बाद अब कर्नाटक मंत्री प्रियांक खड़गे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और डीआरआई इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस काम के लिए हम भी सक्षम हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा है।
प्रियांक राव का विपक्ष पर निशाना
कर्नाटक सरकार द्वारा रान्या राव मामले में सीआईडी जांच वापस लेने पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कह कि यह सरकार का विशेषाधिकार है। सीबीआई और डीआरआई मामले की जांच कर रहे हैं। विपक्ष लगातार यह कह रहा था कि हम जांच को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी के दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता। हम स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं। कर्नाटक सरकार विपक्ष के इशारे या आलोचना पर काम नहीं करती है।
#WATCH | Bengaluru | On Karnataka govt withdraws CID inquiry into Ranya Rao case, Karnataka Minister Priyank Kharge says, "It is the prerogative of the government. The CBI and DRI are investigating the case. The opposition was going hammer and tong, saying that we were trying to… pic.twitter.com/AskZNgQvQJ
— ANI (@ANI) March 13, 2025
क्यों लेना पड़ा आदेश वापस?
सरकार ने सीआईडी को रान्या राव मामले की जांच के आदेश दिए थे लेकिन इसे बाद में वापस ले लिया गया। इसके बाद से ही अटकलों का दौर भी शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि सीआईडी को इस मामले से दूर रखा जा रहा है क्योंकि इससे कई बड़े अधिकारियों का भी नाम सामने आ जाएगा।
न्यायिक हिरासत में हैं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए डीआरआई ने रंगे हाथों पकड़ा था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।
Created On :   13 March 2025 12:43 PM IST