इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद: संसदीय समिति की तरफ से रणवीर इलाहाबादिया को भेजा जा सकता है नोटिस? यूट्यूबर की बढ़ सकती है परेशानी

संसदीय समिति की तरफ से रणवीर इलाहाबादिया को भेजा जा सकता है नोटिस? यूट्यूबर की बढ़ सकती है परेशानी
  • रणवीर इलाहबादिया हो रहे ट्रोल
  • अभद्र टिप्पणियों के लिए यूट्यूबर ने मांगी माफी
  • संसदीय समिति दे सकती है कार्रवाई के लिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अपने दिए गए अभद्र कमेंट को लेकर मुश्किल में नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने कमेंट के लिए माफी मांग ली है। लेकिन आईटी की संसदीय समिति इलाहाबादिया को नोटिस भेजने के विचार में है। यूट्यूबर को एक नोटिस दिया जा सकता है, जिसमें उस कमेंट से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए समिति के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी एवं कम्युनिकेशन मामलों की संसदीय समिति इलाहाबादिया मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और आईटी मंत्रालय के सचिव को तलब करेगी और तो और कमेटी कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर सकती है।

रणवीर और उनके दोस्त के खिलाफ एफआईआर

रणवीर इलाहाबादिया की इस टिप्पणी को लेकर उनपर और उनके दोस्तों के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज की गई है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि, पुलिस ने इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा, समय रैना के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए एफ आई आर दर्ज की गई है।

सीएम फडणवीस का क्या है कहना?

इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि, उनको इस मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि, हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन ये आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं। हर किसी की आजादी की भी लिमिट होती है अगर कोई उन्हें पार करता है तो, कार्रवाई की जाएगी।

यूट्यूबर ने मांगी माफी

इलाहाबादिया को बियर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है। वो हाल ही में समय रैना के प्रोग्राम इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल हुए थे। इस एपिसोड की एक छोटी सी क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें वह एक अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए हैं। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांगी है। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा है कि, "मेरी टिप्पणी न सिर्फ गलत थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं।"

Created On :   11 Feb 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story