न्यू ईयर पर फैंस को तोहफा: राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' के ट्रेलर रिलीज की डेट आई सामने, जाने किस समय होगा रिलीज
- न्यू ईयर पर फैंस को मिला तोहफा
- फिल्म 'गेम चेंजर' के ट्रेलर रिलीज की डेट आई सामने
- जाने किस समय होगा रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बीते दिनों फिल्म का टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया था। फिल्म के गाने भी धमाल मचा रहे हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इसी बीच न्यू ईयर के मौके पर मेकर्स ने फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस करके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। फैंस लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे थे। वहीं तारीख के साथ-साथ ट्रेलर रिलीज के समय भी बता दिया गया है।
इस दिन होगा रिलीज
नए साल की धमाकेदार शुरुआत करते हुए, गेम चेंजर के मेकर्स ने घोषणा की है कि ट्रेलर 2 जनवरी, 2025 को शाम 5:04 बजे रिलीज किया जाएगा। प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के बीच उत्साह को और बढ़ाने के लिए राम चरण का एक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में एक्टर वाइट कलर के आउट फिट में नजर आ रहे हैं। पोस्ट करते हुई मेकर्स ने लिखा है- The most awaited announcement from #GameChanger is here! Get ready to witness the king in all his glory! #GameChangerTrailer from 2.1.2025! Let The Games Begin!
The most awaited announcement from #GameChanger is here!
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) January 1, 2025
Get ready to witness the king in all his glory! ❤️#GameChangerTrailer from 2.1.2025!
Let The Games Begin!#GameChangerOnJanuary10
Global Star @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @advani_kiara @yoursanjali… pic.twitter.com/DKbMYUS00X
गेम चेंजर स्टार कास्ट
बता दें कि गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे एक्टर ने खास रोल प्ले किया है। इस फिल्म में राम चरण एकआईएएस अधिकारी, राम मदन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी ने फिल्म ने उनकी लेडी लव का किरदार निभाया है साथ ही वे भी आईएएस अधिकारी होंगी। शुरू में ये क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 10 जनवरी, 2025 कर दिया गया।
Created On :   1 Jan 2025 10:51 AM IST