प्रभास की फिल्म "आदिपुरुष" को मिली ग्रेंड ओपनिंग, क्रिटिसाइज होने के बावजूद भी फर्स्ट डे कलेक्शन 150 करोड़ के पार !

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को मिली ग्रेंड ओपनिंग, क्रिटिसाइज होने के बावजूद भी फर्स्ट डे कलेक्शन 150 करोड़ के पार !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले से ही फैंस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड थे अब ये एक्साइटमेंट और खुशी सिनेमाघरों में बखूबी देखने को मिली है वहीं फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिले हैं। फिल्म के डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए हैं। वहीं कई जगहों पर फिल्म पर रोक भी लगाने की मांग की जा रही है। लेकिन शुरुआत से रिलीज तक विवादों में रहने के बाद भी ओम रावत की फिल्म का कमाल जारी है फिल्म को एक शानदार ओपनिंग मिली है। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग से ये साफ था कि फिल्म का कलेक्शन शानदार होने वाला है। फैंस ने रामायण के इस मॉर्डन वर्जन को बेहद प्यार दिया है जिसके चलते फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 150 करोड़ के पार पहुंच गया है।

ये रहा फिल्म का हिंदी कलेक्शन

एडवांस बुकिंग के देखते हुए ये कहा जा रहा था कि फिल्म 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन को बॉक्स ऑफिस पर 30 से 32 करोड़ रुपये तक ओपनिंग मिल सकती है। लेकिन फिल्म ने दोपहर और शाम के शोज में खूब भीड़ जुटाई और पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये के आस पास कलेक्शन कर लिया। हालांकि फिल्म के तेलुगू वर्जन को थोड़ा ज्यादा प्यार मिला है।

तेलुगू वर्जन ने की ज्यादा कमाई

'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग में हिंदी वर्जन और तेलुगू वर्जन की बुकिंग एक जैसी ही थी। लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म को हिंदी वर्जन से 13 करोड़ रुपये ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन मिला था, जबकि तेलुगू वर्जन के लिए ये आंकड़ा 12 करोड़ रुपये से ज्यादा था। लेकिन प्रभास की तेलुगू फैन फॉलोइंग ने 'आदिपुरुष' को बहुत फायदा पहुंचाया है। फिल्म ने हिंदी वर्जन से ज्यादा कमाई तेलुगू वर्जन से की है। माना जा रहा है कि फिल्म के तेलुगू वर्जन का नेट इंडिया कलेक्शन ही 40 से 45 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

पहले दिन 150 करोड़ का ग्रेंड कलेक्शन

अगर हम बात करें इंडिया में फिल्म के टोटल कलेक्शन की तो 'आदिपुरुष' ने एडवांस बुकिंग से ही ऑलमोस्ट 30 करोड़ रुपये एडवांस में जुटा लिए थे। माना जा रहा था कि इंडिया में फिल्म बड़े आराम से 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है। लेकिन खबरों को अनुसार पिल्म 'आदिपुरुष' ने इससे भी कहीं बेहतर परफॉर्म किया है। 'आदिपुरुष' का ओपनिंग कलेक्शन कहता है कि फिल्म ने शुक्रवार को 87 से 90 करोड़ रुपये की रेंज में नेट कलेक्शन किया है। प्रभास की फिल्म के लिए सबसे कमाल की बात ये रही कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स के साथ ही फिल्म ने सिंगल स्क्रीन्स पर जमकर कमाई की है। कलेक्शन देखते हुए कहा जा सकता है की इस विकेंड पर ये आंकड़े और जबरदस्त होने वाले हैं।

विदेशों में भी उम्मीद से अच्छा परफॉर्मेंस

विदेशों में करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'आदिपुरुष' को पहले दिन सॉलिड स्टार्ट मिला है। फिल्म का कलेक्शन 35 से 40 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है। यानी फाइनल आंकड़ों में इंडिया को मिलाकर 'आदिपुरुष' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के काफी करीब पहुंच सकता है। आज ये कंफर्म हो जाएगा कि ओपनिंग कलेक्शन 150 करोड़ पहुंचा है या नहीं। लेकिन ये होने के चान्स बहुत ही ज्यादा हैं। इसके साथ ही प्रभास पहले ऐसे इंडियन एक्टर बन जाएंगे जिसके खाते में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग करने वाली तीन फिल्में होंगी। इससे पहले उनकी 'बाहुबली 2' और 'साहो' को भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी।

नेगेटिव रिव्यूज का होगा फिल्म पर असर

रामायण पर आधारित इस बिग बजट फिल्म में प्रभाष के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान ने भी काम किया है। कृति ने इसमें माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण वहीं सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले ओम रावत ने इसका निर्देशन किया है। प्रभास की फैन फोलॉइंग के कारण फिल्म को एक ग्रेंड ओपनिंग मिली है। लेकिन स्टोरीटेलिंग, डायलॉग और रामायण की कहानी को स्क्रीन पर एडॉप्ट करने में हुई चूक के लिए फिल्म को निगेटिव रिव्यूज बहुत मिले हैं। जिसका असर फिल्म की कलेक्शन पर पड़ सकता है।

Created On :   17 Jun 2023 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story