अपकमिंग फिल्म: 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, आमिर खान के बेटे जुनैद संग रोमांटिक होती दिखीं श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर
- फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
- जुनैद संग रोमांटिक होती दिखीं श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर
- जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की नई फिल्म 'लवयापा' चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है वहीं फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है। यह पहली बार है जब जुनैद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज कर दिया है। जिसमें इस नई जोड़ी का सोशल मीडिया पर रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है।
'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
'लवयापा' का टाइटल ट्रैक काफी एनर्जेटिक है, जिसमें जोश भरे बीट्स और ऐसे लिरिक्स हैं जो Gen-Z को खूब पसंद आएंगे। इस ट्रैक के रिलीज होने के बाद 'लवयापा' को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट अब और ज्यादा पीक पर पहुंच गई है। फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 'लवयापा' एक हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रही है। फिल्म का टाइटल ट्रैक को देख कर लग रहा है कि, ये इस साल का लव एंथम बनने के लिए तैयार है.
जानिए कब होगी रिलीज
'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक फिल्म बनने के लिए तैयार है। ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Created On :   3 Jan 2025 4:55 PM IST