Panchayat Season 4 Release Date: फिर दिखेगी फुलेरा की दिल को छू लेनी वाली कहानी, 'पंचायत' वेब सीरीज के फैंस 5 साल पूरे होने पर मेकर्स ने अनाउंस की सीजन 4 की रिलीज डेट

- पंचायत सीरीज के फैंस के लिए अच्छी खबर
- जल्द स्ट्रीम होगा सीजन 4
- निर्माताओं ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंचायत वेब सीरीज के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। दरअसल, इस लोकप्रिय सीरीज के पांच साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर मेकर्स चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
मेकर्स के मुताबिक पंचायत-4 दो जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ऐसे में फैंस को दोबारा गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने फेवरेट किरदारों को देखने का मौका मिलेगा।
पंचायत वेब सीरीज आज देश की पसंदीदा वेब सीरीज में टॉप पर है। इसने अपनी कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और मजबूत डायरेक्शन के दम पर कई अवॉर्ड्स और जबरदस्त तारीफें बटोरी हैं। पिछले तीन सीजन में इस सीरीज में दिखाई गई गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया है। अब इसके सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगे।
शो की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ग्राम पंचायत सचिव की भूमिका में जीतेंद्र कुमार, प्रधान की भूमिका में नीना गुप्ता, प्रधान के पति की भूमिका में रघुवीर यादव, उपप्रधान की भूमिका में फैसल मलिक, सहायक सचिव की भूमिका में चंदन रॉय, रिंकी की भूमिका में सान्विका, वनराकस की भूमिका में दुर्गेश कुमार और विधायक की भूमिका में पंकज झा जैसे स्टार्स हैं।
इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में अभिषेक नाम के शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो कि एक इंजीनियर है। उसकी यूपी के दूर-दराज के गांव में सचिव के पद पर नौकरी लग जाती है। इसके बाद वो गांव में खुद को कैसे एडजस्ट करता है और गांव में मौजूद परेशानियों का कैसे हल निकालता है यहीं शो में दिखाया गया है। पिछले तीन सीजनों की तरह चौथा सीजन भी मजेदार होने की उम्मीद है।
इस पॉपुलर वेब सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर यानी टीवीएफ ने किया है। दीपक मिश्रा और चंदन कुमार इसके निर्माता हैं। चंदन कुमार ने इसकी कहानी भी लिखी है, वहीं डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।
Created On :   3 April 2025 4:16 PM IST