संडे को 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानिए फिल्म का कलेक्शन

संडे को रॉकी रानी की प्रेम कहानी ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानिए फिल्म का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणवीर-आलिया की फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। डायरेक्टर करण जौहर की ये फिल्म सभी को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में आलिया और रणवीर की केमस्ट्री भी फैंस का दिल जीत रही है। भले ही फिल्म की शुरुआत थोड़ी फिकी रही लेकिन दूसरे दिन से रणवीर आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जंप लिया कि सब हैरान रह गए। फिल्म ने रिलीज के10 वें दिन शानदार कलेक्शन किया है। साथ ही पठान के बाद फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। इसी के साथ फिल्म ने विकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पठान के बाद ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे हिट फिल्म में शामिल हो गई है।

9वें दिन किया था इतना कलेक्शन

खबरों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 9वे दिन 11.50 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 90.58 करोड़ हो गया था। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 146.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। लेकिन 160 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का बजट कवर नहीं हुआ था। इसके बाद उम्मीद थी की फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी लेकिन फिल्म ने ये आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म के पास अभी 11 अगस्त का टाइम और है इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 और सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज होने वाली है इसके बाद फिल्म का कलेक्शन रुक सकता है।

10वें दिन की इतनी कमाई

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस मिल रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते 73.33 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं इस वीकेंड पर तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया जैसे फिल्म ने 10वें दिन यानी रविवार को जबरदस्त कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 13.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म का कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपये हो गया है।

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो करण जौहर के डायरेक्शन में बनी है वहीं इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज ने किया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई है।

Created On :   7 Aug 2023 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story