कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को चिढ़ाया तो मिला करारा जवाब
![When Kapil Sharma teases Archana Puran Singh, he got a befitting reply When Kapil Sharma teases Archana Puran Singh, he got a befitting reply](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/847919_730X365.jpg)
- कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को चिढ़ाया तो मिला करारा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की पूरा टीम जल्द ही अमेरिका के लिए रवाना होगी।
अमेरिका टूर का जिक्र करते हुए शो के होस्ट कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिह की टांग खींचते हैं और कहते हैं कि उनकी पूरी टीम अर्चना के बिना यूएस जा रही है।
कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए, अर्चना ने जवाब दिया कि मैं खुद के पैसे की टिकट लेकर जाऊंगी। मुझे प्रोड्यूसर या स्पॉन्सर के खर्चे पर जाने की जरूरत नहीं है।
इस पर कपिल ने पूछा, तो इस शो में खुद का पैसा लगाकर बैठी हो आप?
इस पर अर्चना ने कहा कि वह शो से कमाती हैं और फिर घूमने के लिए पैसे खर्च करती हैं।
हाल ही के एपिसोड में गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार स्पेशल गेस्ट के तौर नजर आएंगे।
इस बीच अर्चना, शेखर कपूर के साथ रियलिटी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में बतौर जज नजर आने वाली हैं।
पीके/एएनएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 May 2022 4:01 PM IST