Teaser: मणिरत्नम की वेबसीरीज 'नवरसा' का टीजर आउट, रिलीज डेट का हुआ ऐलान
By - Bhaskar Hindi |9 July 2021 6:46 AM
Teaser: मणिरत्नम की वेबसीरीज 'नवरसा' का टीजर आउट, रिलीज डेट का हुआ ऐलान
डिजिटल डेस्क,मुंबई। मणिरत्नम की वेबसीरीज ‘नवरसा’ का टीजर शुक्रवार को सामने आ गया है, जिसके बाद इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसमें कुल 9 एपिसोड हैं। ये नवरस पर आधारित है। इस सीरीज को मणिरत्नम ने जयेंद्र पंचपकेसन के साथ मिलकर बनाई है।
बता दें कि,‘नवरसा’ एक एंथोलॉजी सीरीज है। जिसे 190 देशों में 6 अगस्त 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। सीरीज को 9 अलग-अलग भावनाओं में बनाया गया है। जैसे - करुणा, क्रोध, घृणा, साहस, भय, प्रेम, हंसी, आश्चर्य और शांति।
सभी एपिसोड्स को गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बुराज, हलिथा शमीम, पोनराम, कार्तिक नरेन, रथिदान आर प्रसाद, अरविंद स्वामी और दिवंगत निर्देशक के.वी. आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है।
Created On : 9 July 2021 12:13 PM
Next Story