वेब सीरीज फेम भी हुए थे अंधविश्वास के शिकार, अब देते है सबको सलाह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंधविश्वास, इस शब्द ने नाजाने कितनों को अपने इशारों पर नचाया है। कितनों की जान ली है और कितनों को बर्बाद किया है। दोष हटाने के लिए किसी जानवर से शादी करने से लेकर तो किसी की बली चढ़ाने तक सब अंधविश्वास की श्रेणी में आता है। आम इंसान तो आम इंसान एक्टर-एक्ट्रेसेस भी इन सब के झांसे में आकर कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। हाल ही में एक्टर अध्ययन सुमन ने भी कुछ ऐसा ही किया। अब समझ आने के बाद एक्टर को इस बात का काफी पछतावा है, और सबको सावधान रहने की सलाह देते हैं। तो आखिर कौन हैं अध्ययन सुमन और उनके साथ ऐसे क्या हुआ कि सबको देते है सलाह।
कौन हैं अध्ययन सुमन
अध्ययन सुमन एक्टर शेखर सुमन के बेटे हैं, हाल ही में वे वेब सरीरीज आश्रम-3 में नजर आए थे। उन्होनें आश्रम-3 में पॉप-स्टार तिनका सिंह का रोल प्ले किया था। अध्ययन सुमन के करियर की बात करें तो उनकी किसमत फिल्मी करियर में न के बराबर ही चमकी है। वे कई फिल्मों में काम कर चुके हैं पर उन्हें वो फेम और लाइमलाइट नहीं मिल पाई। वे इश्क क्लिक, रिटर्न टिकट, बेखुदी, लखनवी इश्क आदि फिल्म में नजर आ चुके हैं।
क्यों देते हैं सलाह
आश्रम-3 से पहले अध्ययन सुमन का करियर उतार-चढ़ाव से गुजरा। इनके करियर ने काफी मुश्किलों का सामना किया, उस ही मुश्किलों के दौर में उन्हें लोगों ने अंधविश्वास का रास्ता दिखाया। वे बाबा के चक्कर में फंस गए। हाल ही में उन्होंने यह एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वे धर्मगुरु और बाबाओं की सारी बातें मानने के लिए एक पैर पर खड़े रहते थे। धर्मगुरु और बाबा जो कहे फिर वो चाहे बड़ी रकम चुकानी हो या कोई पूजा, वे सब करते थे। लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता था, तब समझ आया यह सब केवल फालतू की बाते हैं। यह सब वो समझ तो गए लेकिन जब तक ये अपने बहुत से पैसे और समय दोनों ही बर्बाद कर चुके थे। इसके बाद ही वे सबको सलाह देते है कि अंधविश्वास के झांसे में न आएं और जितना हो उतना इन सब से दूर रहें।
Created On :   30 Jun 2022 1:49 PM IST