टॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, अनिल कपूर से लेकर जुनियर एनटीआर तक तमाम सलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Veteran director Vishwanath of Tollywood passed away at the age of 92.
टॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, अनिल कपूर से लेकर जुनियर एनटीआर तक तमाम सलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि टॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, अनिल कपूर से लेकर जुनियर एनटीआर तक तमाम सलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क मुंबई। टॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और एक्टर के. विश्वनाथ का गुरुवार देर रात निधन हो गया। दिग्गज डायरेक्टर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया, उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से जुबली हिल्स स्थित उनके घर पर रात करीब 1 बजे लाया गया।  डायरेक्टर के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है तमाम सेलेब्स डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
के. विश्वनाथ के निधन से सभी दुखी हैं, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक तमाम सेलेब्स लीजेंडरी डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वेटरेन एक्टर ममूटी, म्यूजिशियन एआर रहमान,अनील कपूर, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी सहित कई फेमस सेलेब्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल पोस्ट कर के विश्वनाथ को श्रद्धांजलि दी है। जूनियर एनटीआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल नोट के साथ के विश्वनाथ की एक तस्वीर शेयर की है। एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कॉन्टिनेंट्स में तेलुगु सिनेमा को फेमस करने वालों में विश्वनाथ का एक हाई प्लेस है। उन्होंने ‘शंकरभरण’ और ‘सागर संगम’ जैसी कई अविश्वसनीय फिल्में दीं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और उनकी आत्मा को शांति मिले।"

 बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी के विश्वनाथ श्रद्धांजली दी। अनिल कपूर ने पोस्ट करलिखा, के. विश्वनाथ जी आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, ईश्वर के समय आपके साथ सेट पर होना मंदिर में होने जैसा था...RIP माय गुरु।”

55 फिल्मों को किया डायरेक्ट किया
के. विश्वनाथ ने 1951 में तमिल सिनेमा में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपना करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1965 में फिल्म आत्मा गोवरवम को डायरेक्ट किया, जिसने स्टेट नंदी अवॉर्ड जीता। उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में शंकरभरणम, स्वाथिनुथ्यम, सागर संगमम और स्वयंकृषि शामिल हैं। विश्वनाथ ने आखिरी फिल्म साल 2010 में आई 'सुभाप्रदम' को डायरेक्ट किया था। करियर के 71 सालों में उन्होंने 55 फीचर फिल्मों में डायरेक्टर और 43 फिल्मों में एक्टर के रूप में काम किया। के विश्वनाथ को पद्म श्री, 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 8 नंदी पुरस्कार सहित देश के कई पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया था। फिल्म जगत में के. विश्वनाथ का योगदान बहुत बड़ा है और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 
 

Created On :   3 Feb 2023 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story