वेंकैया नायडू ने दी बधाई, कहा- तेलुगू लोगों के लिए गर्व की बात

Venkaiah Naidu congratulated, said- a matter of pride for Telugu people
वेंकैया नायडू ने दी बधाई, कहा- तेलुगू लोगों के लिए गर्व की बात
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 वेंकैया नायडू ने दी बधाई, कहा- तेलुगू लोगों के लिए गर्व की बात

हैदराबाद। पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को आरआरआर की टीम को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार सभी तेलुगु लोगों के लिए गर्व की बात है। पूर्व उपराष्ट्रपति ने तेलुगु में एक ट्वीट में कहा, म्यूजिक डायरेक्टर कीरावानी समेत आरआरआर की टीम को बेस्ट ओरिजनल गाने की कैटगरी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी फिल्म की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि आरआरआर ने अवॉर्ड जीता। साथ ही उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर कीरावानी और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, हमें पूरी तरह से गर्व है! जैसा मैंने पहले कहा, तेलुगु अब भारतीय सॉफ्ट पावर की भाषा बन गई है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story