अब आसानी से नहीं सुन सकेंगे बिग बी की आवाज, अमिताभ बच्चन की आवाज और फोटो के संबंध में हाईकोर्ट ने सुना दिया है बड़ा फैसला, आवाज कॉपी की तो होगी सजा!
डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमें कई विज्ञापनों में नजर आते हैं। लेकिन कई जगह पर उनकी इजाजत के बिना उनकी आवाज की नकल कर और फोटोज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इस पर विरोध जताया है। अमिताभ चाहते हैं कि, उनके हक में उनके पब्लिकल और पर्सनैलिटी राइटस हों। वे नहीं चाहते की बिना उनकी मंजूरी के कोई उनके नाम,आवाज या फोटो का इस्तेमाल करें। इसके लिए अमिताभ ने दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। जिसपर कोर्ट ने उन के पक्ष में फैसला सुना कर अमिताभ को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके पब्लिकल और पर्सनैलिटी राइटस के उल्लंघन पर रोक लगा दी है।
हाइकोर्ट ने कही ये बात
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि, इस पर कोई विवाद नहीं हो सकता, अमिताभ बड़ी हस्ती हैं और कई विज्ञापनों में नजर आते हैं लेकिन वे परेशान है कि उनकी मंजूरी के बिना लोग उनकी आयडेंटिटी का इस्तमाल कर रहे हैं। जिसका उनकी रेप्यूटेशन पर बुरा असर पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए आदेश जारी किए है कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटा दिया जाए जो भी पब्लिकली उपलब्ध हैं। इसके अलावा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से कोर्ट ने उन फोन नंबर्स के बारे में जानकारी देने को कहा है जो बच्चन के नाम और आवाज का गलत तरिके से उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से उन ऑनलाइन लिंक्स को भी हटाने के लिए कहा है जो बच्चन की पर्सनैलिटी राइट्स को खराब कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, लंबे समय से अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का कुछ कंपनियां गलत तरह से इस्तेमाल कर रही हैं। एक्टर ने कहा है कि जो लोग यह चीज कर रहे हैं, यह गलत है। कमर्शियल इंडस्ट्री में उन पर कन्ट्रोल किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमिताभ बच्चन के नाम एक लॉट्री एड भी चल रहा है, जहां प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो लगी हुई है। यह बैनर लोगों को भम्रित करने के लिए बनाया है। अब जो भी कंपनियां एक्टर के नाम, स्टेट्स और पर्सनैलिटी को इस्तेमाल कर रही हैं, वह उनकी परमिशन के बिना नहीं करेंगी। एक्टर अपनी इमेज या रेप्यूटेशन को खराब नहीं करना चाहते हैं।
Created On :   25 Nov 2022 2:48 PM IST