इतने रूपये होगी इस साल बॉस कंटेस्टेंट की फीस! इस कंटेस्टेंट ने की इतने करोड़ की मांग 

BIGG BOSS 16: This years boss contestants fee will be so much! This contestant demanded so many crores
इतने रूपये होगी इस साल बॉस कंटेस्टेंट की फीस! इस कंटेस्टेंट ने की इतने करोड़ की मांग 
BIGG BOSS 16 इतने रूपये होगी इस साल बॉस कंटेस्टेंट की फीस! इस कंटेस्टेंट ने की इतने करोड़ की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टी.वी इंडस्ट्री का सबसे मशहूर शो बिग बॉस दो दिन बाद छोटे पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है। लगभग 100 दिन चलने वाला यह शो  घर के तमाशे के अलावा कंटेस्टेंट और बाकी कई चीजों के लिए भी सुर्खियों में रहता है। फैंस की कोशिश हमेशा सलमान के अलावा कंटेस्टेंट की फीस जानने की भी लालसा रहती है। हालांकि, ये इतिहास रहा है कि बिग बॉस की टीम शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट के नाम और कभी भी उनकी फीस का खुलासा नहीं करती है। लेकिन, शो का प्रोमो आते ही बिग बॉस घर-घर का मुद्दा बन जाता है। इस सीजन को लेकर भी फैंस के मन में कंटेस्टेंट की फीस जानने को लेकर एक्ससिटेमेंट बना हुआ है। हालांकि, कुछ दिनों पहले नागिन एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा फीस देकर इस शो में एंट्री करने की खबरें आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया था। 

आइये एक नजर डालते है अब तक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट्स पर - 

टी.वी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरा करण कुंद्रा फिलहाल तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में है लेकिन जैसा कि हम सभी जानते है कि करण बिग बॉस में आने से पहले भी फेम की बुलंदियों पर ही थे। शायद इसलिए ही उन्हें  बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के रूप में फीस के तौर पर मोटा अमाउंट दिया गया था। खबरों मुताबिक, करण ने इस शो के लिए करीबन 5 करोड़ रूपये चार्ज किए थे। यह फीस बिग बॉस के इतिहास में अब तक किसी कंटेस्टेंट को दी गई सबसे बड़ी फीस है।

क्या राज कुंद्रा तोड़ेंगे यह रिकॉर्ड!

हाल ही में पोर्नोग्राफी को लेकर चर्चाओं में आए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस साल बिग बॉस में नजर आ सकते हैं। राज कुंद्रा की बिग बॉस में एंट्री को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि राज इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आने के लिए मोटी रकम ले रहे हैं। हालांकि इस संबंध में राज की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राज और मेकर्स इस शो के बारे में बात कर रहे हैं। राज ने पूरे सीजन के लिए 30 करोड़ मांगे हैं जो कि बहुत बड़ी रकम है। इसके अलावा उन्होंने मेकर्स से इस शो में लंबे समय तक बने रहने की मांग की है।  इतना ही नहीं राज ने मेकर्स से एनजीओ को अपनी फीस डोनेट करने को भी कहा है। अगर यह खबर सच साबित होती है तो राज कुंद्रा बिग बॉस शो में अब तक के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट का रिकॉर्ड बना सकते हैं।

बिग बॉस शो के अब तक के टॉप 10 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

1. करण कुंद्रा (सीजन 15)- 4.5 करोड़ रुपये पूरे सीजन के लिए

2. पामेला एंडरसन: घर में तीन दिन रहने के लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
3. रश्मि देसाई (सीजन 13) - 1.2 करोड़ रुपसे पूरे सीजन के लिए 
4. रिमी सेन (सीजन 9) -  2 करोड़ रुपये शो के लिए
5. सिद्धार्थ शुक्ला- 32 लाख रुपये हर हफ्ते
6. खली (सीजन 4) - 50 लाख रुपये हर हफ्ते 
7. श्रीसंत (सीजन 12) - 50 लाख रुपए हर हफ्ते
8. करणवीर बोहरा (सीजन 12) - 20 लाख रुपये हर हफ्ते 
9. दीपिका कक्कड़ (सीजन 12) - 15 लाख हर हफ्ते
10. करिश्मा तन्ना (सीजन 8) - 10 लाख हर हफ्ते
 
अन्य लोकप्रिय  कंटेस्टेंट की फीस

हिना खान- 25 लाख रुपये
गौहर खान- 20 लाख रुपये
राहुल वैद्य - 1 लाख रुपये
निक्की तंबोली- 1.2 लाख रुपये
पवित्रा पुनिया - 1.5 लाख रुपये
अभिनव शुक्ला - 1.5 लाख रुपये
एजाज खान - 1.8 लाख रुपये
निशांत सिंह मलकानी- 2 लाख रुपये
सारा गुरपाल- 2 लाख रुपये
जैस्मीन भसीन- 3 लाख रुपये
रुबीना दिलाइक - 5 लाख रुपये

(ये आंकड़े Khabri के मुताबिक हैं)

Created On :   28 Sept 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story