रामाराव ऑन ड्यूटी का दूसरा गाना 7 मई को होगा रिलीज
![The second song of Rama Rao On Duty will be released on May 7 The second song of Rama Rao On Duty will be released on May 7](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/843215_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |3 May 2022 12:11 PM IST
टॉलीवुड रामाराव ऑन ड्यूटी का दूसरा गाना 7 मई को होगा रिलीज
हाईलाइट
- रामाराव ऑन ड्यूटी का दूसरा गाना 7 मई को होगा रिलीज
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। रवि तेजा की फिल्म रामाराव ऑन ड्यूटी के दूसरे गाने सोट्टा बुग्गालो की रिलीजिंग डेट का खुलासा हो गया है।
सोट्टा बुग्गालो गाने में सिड श्रीराम ने अपनी आवाज दी है। वहीं कंपोज सैम सीएस ने किया है जबकि लिखा राकेन्दु मौली ने है। गाने को रवि तेजा और राजिशा विजयन पर फिल्माया गया है।
फिल्ममेकर्स के अनुसार, सोट्टा बुग्गालो शीर्षक वाला यह गाना 7 मई को रिलीज होगा। इस गाने को लेकर फैंस काफी उत्साहित है।
रामाराव ऑन ड्यूटी में दिव्यांशा कौशिक, नासिर, सीनियर नरेश, पवित्रा लोकेश, सरपट्टा जॉन विजय, चैतन्य कृष्णा, तनिकेला भरणी और राहुल रामकृष्ण लीड रोल में नजर आएंगे।
सरथ मंडावा के निर्देशन में बनी रामाराव ऑन ड्यूटी 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
आईएएनएस
Created On :   3 May 2022 5:00 PM IST
Next Story