रामायण के प्रसारण के बाद शुरू हुआ मीम्स बनाने का सिलसिला

The process of making mimes started after the broadcast of Ramayana
रामायण के प्रसारण के बाद शुरू हुआ मीम्स बनाने का सिलसिला
रामायण के प्रसारण के बाद शुरू हुआ मीम्स बनाने का सिलसिला
हाईलाइट
  • रामायण के प्रसारण के बाद शुरू हुआ मीम्स बनाने का सिलसिला

मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से जंग को जीतने के लिए सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में अपने मशहूर सीरियल रामायण को पुन: प्रसारित किए जाने का फैसला लिया। जहां इससे कई लोगों को बीतें दिनों की याद आई, तो कुछ ने इसके खुलकर मजे भी लिए। सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी रहा।

मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर रामायण के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं।

एक यूजर ने लिखा, आज रामायण के एपिसोड से मैंने जो सीखा, वह कुछ इस प्रकार है : जैसे कूटनीति वाले लोगों से दूर रहें नहीं तो आपके अपनों को आप खुद वनवास दोगे। हैशटैगरामायणऑनडीडीनेशनल।

एक ने लिखा, मैंने हमेशा हनुमान और लक्ष्मण जैसा सच्चा मित्र चाहा, लेकिन मुझे मंथरा और विभीषण मिले। हैशटैगरामायण।

कुछ ने तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करते हुए उन्हें आज के जमाने की मंथरा कहना तक शुरू कर दिया।

रामायण और महाभारत से सीख लेते हुए एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 31 मार्च सुबह नौ और दोपहर बारह बजे हैशटैगरामायण-नकारात्मक लोग/शब्द/विचार को दूर रखा जाना चाहिए मंथरा के जैसे, अन्यथा कैकेयी की तरह आप अपने ही परिवार को तबाह कर देंगे..हैशटैगमहाभारत-किस्मत लिखी होती है, लेकिन इंसान को मेहनत करने की आवश्यकता भी है।

Created On :   31 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story