टेलीविजन सेलेब्स संग्राम और पायल जल्द करेंगे शादी
![Television celebs Sangram and Payal will soon get married Television celebs Sangram and Payal will soon get married](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/846804_730X365.jpg)
- टेलीविजन सेलेब्स संग्राम और पायल जल्द करेंगे शादी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री पायल रोहतगी और पूर्व पहलवान संग्राम सिंह जुलाई के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
संग्राम सिंह जिन्होंने जुलाई में रियलिटी शो लॉक अप में पायल को शादी के बंधन में बंधने का वादा किया था। उस वादे को निभाते हुए संग्राम पायल से शादी कर रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करके अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ साझा की है।
इस पोस्ट के कैप्शन नें संग्राम ने लिखा है, इस जुलाई में आ रहा हूं। जहां हमें प्रतिज्ञा कहने को मिलती है !!! और शादी के बंधन में हम बंध जाएंगे।
आपको बता दे, ये दोनो सेलेब्स शो सर्वाइवर इंडिया 1 के दरौन मिले थे, इसके बाद 2012 में दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके अलावा दोनों नच बलिए सीजन 7 जैसे रियलिटी शो में भी साथ नजर आए थे।
कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप में पायल ने इस राज का खुलासा किया है कि वह बच्चा नहीं कर पाएगी। पायल ने यहां तक कहा कि उन्होंने संग्राम को किसी और लड़की की तलाश करने के लिए कहा है लेकिन उसने मना कर दिया।
हालांकि अभी शादी की तारीखों को खुलासा नही हुआ है। संग्राम ने मीडिया से कहा है कि शुरूआत में उन्होंने 21 जुलाई के बारे में सोचा लेकिन अभी कुछ भी निश्चित नहीं है, पर ये पक्का है कि शादी जुलाई में होगी।
सोशल मीडिया पर शेयर खूबसूरत तस्वीर के लिए संग्राम ने एक्टर करणबीर बोहरा का धन्यवाद दिया है, क्योंकि कपल सामान्य प्री-वेडिंग शूट करने के इच्छुक नहीं हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 May 2022 3:00 PM IST