स्वरा भास्कर ने वलीमा में पहना पाकिस्तानी डिजाइनर का लहंगा, फोटोज देख भड़के लोग बोले- इंडियन लहंगा आपके बजट में नहीं होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से पुरे रीति रिवाज से शादी कर ली है। शादी की पार्टी पिछले दिनों दिल्ली और बरेली में रखी गई थी जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। हाल ही में स्वरा और फहाद ने बरेली में वलीमा पार्टी रखी थी। इस पार्टी में स्वरा दुल्हन बनी नजर आई लेकिन एक बार फिर स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं क्योंकि स्वरा ने वलीमें में मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची जैसे बड़े इंडियन डिजाइनर को छोड़कर पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान का लंहगा पहना था। जिसे देखने के बाद फैंस भड़क गएं हैं और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सरहद पार से आया लहंगा
स्वरा ने 19 मार्च को अपने वलीमा में खूबसूसर गोल्डन लहंगा पहना था। वहीं फहद ने भी स्वरा से मैच करती हुई ही शेरवानी पहनी। इन दोनों के कपड़े पाकिस्तान से आए थे। स्वरा ने ट्वीट कर बताया कि, ‘मेरा वलीमा आउटफिट सीधे लाहौर से पहले दुबई, फिर मुंबई फिर दिल्ली के रास्ते बरेली पहुंचा है। मैं अली जीशान के हुनर को देखकर दंग हूं। मैंने जब उन्हें फोन कर बताया कि मैं अपने वलीमा में उनका डिजाइनर ड्रेस पहनना चाहती हूं तो उनकी लगाव ने मुझे उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।’
My Walima outfit came all the way from Lahore via Dubai- Bombay-Delhi finally to Bareilly! I’ve long marvelled at the talent of #AliXeeshan #AliXeeshanTheatreStudio
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 21, 2023
When I called him with an idea of wearing his work @ Walima, his warmth generosity made me admire the person. 1/n pic.twitter.com/pc9vPop70U
यूजर्स कर रहें ट्रोल
फोटोज सामने आते ही यूजर्स ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ट्रोलर ने लिखा- ‘पक्का इंडियन लहंगा आपके बजट से बाहर रहा होगा। वहीं ISI के लोगों ने आपको जरूर डिस्काउंट ऑफर किया होगा, तभी आप ऐसा कर रही हैं।’ दूसरे ने लिखा- हमारे देश में सब्यसाची-मनीष मल्होत्रा जैसे बेहतरीन डिजाइनर्स हैं,जिन्हें पहनने के लिए लड़कियां मरती हैं। लेकिन इन्हें भिखारी देश से ड्रेस लाना था, ताकि ये ट्वीट कर सकें।’ वहीं तीसरे ने लिखा की, लहंगा मगाकर आपने पाकिस्तान की इकोनॉमी में बड़ा योगदान दिया है।’
. Ali Xeeshan not only sent Jodi outfits for @FahadZirarAhmad me, but customised them painstakingly with personalised details messages embroidered into the exquisite garments. My sarhad-paar ki bestie @Natrani came to our rescue enabled the outfits to reach Dubai 2/n pic.twitter.com/vLcChhXyCW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 21, 2023
16 मार्च को हुई थी शादी
स्वरा और फहद ने 16 मार्च को दिल्ली के साकेत होटल में शादी की थी। दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में भी दिल्ली में हुई थी। शादी में सपा नेता अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता और अभिनेता शामिल हुए थे।
Created On :   22 March 2023 10:27 AM IST