ऐसी है केके की कहानी, कभी वाइफ ने डिप्रेशन के डेड-एंड से उबरने में की थी मदद 

Such is the story of KK, once the wife helped him overcome the dead-end of depression
ऐसी है केके की कहानी, कभी वाइफ ने डिप्रेशन के डेड-एंड से उबरने में की थी मदद 
अलविदा केके ऐसी है केके की कहानी, कभी वाइफ ने डिप्रेशन के डेड-एंड से उबरने में की थी मदद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की बेशकिमती आवाज अब चुप हो गई है, सभी को शोक में छोड़ केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ ने कल इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने गानों से प्यार की परिभाषा बताने वाले केके के जाने के बाद फैंस में मातम पसरा है। केके का मंगलवार रात एक म्यूजिक कॉनसर्ट में परफॉर्मेंस देने के तुरंत बाद निधन हो गया। केके के गानों में जितना प्यार छलकता था उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी देखने को मिलता था। हालकि यह बात दुनिया से काफी छुपी हुई थी, सिंगर अपनी पर्सन लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते थें।

केके ने चाइल्डहूड लव से की शादी
केके ने एक बार बताया था कि वह हमेशा वन वुमन मैन थे और स्कूल के दिनों में काफी शर्मीले हुआ करते थे, उन्हे 6 क्लास में उनकी पत्नी ज्योती से प्यार हुआ था जिसके बाद, दोनों ने 1991 में शादी कर ली थी। सादी के बाद उनका एक बेटा और एक बेटी हुई। केके ने आगे बताया था कि वो इतने शर्मीले हुआ करते थे कि ज्योति को भी सही से डेट नहीं कर पाएं। 

लाइफ में आया "डेड-एंड"
केके अपनी पत्नी ज्योति से काफी प्यार करते थे और अपने करियर में उनकी अहम भूमिका बताते थे। एक बार सिंगर ने बताया था कि वह अपनी लाइफ के "डेड-एंड"  पर पहुंच गए थे, इस कठिन दौर से उन्हें बाहर निकलने में उनकी पत्नी ज्योती ने मदद की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि ज्योति ने उनके करियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब 1994 में वह दिल्ली से मुंबई अपना करियर बनाने आए थे। उनका कहना था कि ज्योति और अपने पिता के सपोर्ट से उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया। 

सलमान खान और ऐश्वर्या राय-स्टारर से मिली पहली हिट
मुंबई में शिफ्ट होने के तुरंत बाद, केके को 1999 में अपना पहला एल्बम मिला जिसका नाम पल था और उन्हे इससे काफी सफलता मिली। सलमान खान और ऐश्वर्या राय-स्टारर हम दिल दे चुके सनम के साथ उनकी पहली बॉलीवुड हिट सामने आई थी। उनका सॉन्ग तड़प तड़प के फैंस में काफी हिट हुआ था।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके कोलकाता के नजरूल मंच पर परफॉर्मेंस दे रहे थे, जिसके बाद अच्छा ना महसूस होने पर कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया। जा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इवेंट के तुरंत बाद, सिंगर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी। केके का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है।
 

Created On :   1 Jun 2022 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story