अभिनेता सतीश कौशिक हुए पंचत्तव में विलीन, फूट-फूट कर रोते दिखे दोस्त और फैंस
![Some memorable videos of Satish Kaushik going viral, posing for smiling paparazzi in last video Some memorable videos of Satish Kaushik going viral, posing for smiling paparazzi in last video](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/03/some-memorable-videos-of-satish-kaushik-going-viral-posing-for-smiling-paparazzi-in-last-video1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने आज आखिरी सांस ली। देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया। हमेशा अपने अभिनव के दम पर दुनिया के हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक आज पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट ले जाया गया। जहां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए उनके फैंस और दोस्तों ने नम आखें से उनकों अंतिम विदाई दी।
मुंबई: अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार वर्सोवा श्मशान घाट पर किया गया। pic.twitter.com/fCUGiN1lSQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में जगह बनाने वाले सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके खास दोस्त अनुपम खेर से लेकर नीना गुप्ता तक तमाम सेलेब्स ने शोक जताया है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं। वे एक दिग्गज कलाकार थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकों अंतिम विदाई देते समय उनके दोस्त अनुपम खेर भावुक थे उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया।
अनुपम खेर और सतीश कौशिक बहुत ही अच्छे दोस्त थे। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ में काम किया था। दो दोस्तों के बीच एक खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सतीश कौशिक, सुनहरे दिल और हमेशा की मुस्कान वाले अद्भुत अभिनेता-निर्देशक वास्तव में बहुत याद आएंगे।
सतीश कौशिक बेहद ही हंसमुख इंसान थे और वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और अपने फैंस को इंटरटेन करते रहते थे।
सतीश एक ऐसे महान कलाकार थे जिन्हें देखते ही हर किसी के चहरे पर मुस्कान आ जाती थी। वे हाल ही में आर्या बाबरा की शॉर्ट फिल्म की स्क्रिन में पहुंचे थे।
Created On :   9 March 2023 4:08 PM IST