रणवीर सिंह जल्द आएंगे "द बिग पिक्चर" में नजर, एक्टर ने की सिंगर-कंपोजर अजय-अतुल की तारीफ
![Ranveer Singh falls in love with singer-composer Ajay-Atul Ranveer Singh falls in love with singer-composer Ajay-Atul](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/10/ranveer-singh-falls-in-love-with-singer-composer-ajay-atul_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह जल्द ही एक दृश्य-आधारित गेम शो द बिग पिक्चर की मेजबानी करते नजर आने वाले हैं। रणवीर ने संगीत निर्देशक जोड़ी अजय-अतुल की शो के साउंडट्रैक के लिए तारीफ की है, उन्होंने तारीफ करते हुए कहा, फील आ गया।
एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान, जब रणवीर ने म्यूजिक ट्रैक सुना, तो उन्होंने तुरंत कहा, क्या म्यूजिक बनाया है अजय-अतुल ने, फील आ जाती है।
स्टार से आने वाले अच्छे शब्दों से प्रभावित होकर, अजय-अतुल ने कहा कि हम अपने हर काम में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार से ऐसे मीठे शब्द सुनना खुशी की बात है। किसी भी कंटेंट का ऑडियो-विजुअल अंतिम संयोजन हैं, और हमें यकीन है कि द बिग पिक्च र इससे और मनोरंजक बनेगा। द बिग पिक्च र की शुरूआत 16 अक्टूबर से कलर्स पर होगी।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Oct 2021 6:00 PM IST