ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नाटु-नाटु गाने पर परफॉर्म नहीं करेंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर, जानिए वजह

Ram Charan and Junior NTR will not perform on the song Natu-Natu at Oscar Award Ceremony
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नाटु-नाटु गाने पर परफॉर्म नहीं करेंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर, जानिए वजह
ऑस्कर अवॉर्ड 2023 ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नाटु-नाटु गाने पर परफॉर्म नहीं करेंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर, जानिए वजह

डिजिटल डेस्क मुंबई। दुनियाभर में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड 2023 को लेकर बहुत उत्सुकता है। इस बार एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 13 मार्च 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा। ऑस्कर फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। इसलिए इस बार ऑस्कर अवॉर्ड पर सभी भारतीयों की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि साउथ सिनेमा के बड़े फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ का गाना ‘नाटू नाटू’ नोमिनेट हुआ है। लोगों को लग रहा था कि, राम चरण और जूनियर एनटीआर सेरेमनी के दौरान ‘नाटू नाटू’ पर डांस परफॉर्म करेंगे। लेकिन अब खबरें आ रहीं है कि, एनटीआर और राम चरण फिल्म के गाने नाटू-नाटू पर डांस नहीं करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में दी है।

रेड कार्पेट पर चलने को लेकर जताई खुशी

जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर 2023 में रेड कार्पेट पर वॉक करने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं 'आरआरआर' फिल्म के एक अभिनेता के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा। मैं एक भारतीय के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा। इस दौरान मेरा दिल गर्व से भरा होगा। ये केवल मैं नहीं बल्कि पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चल रहा होगा।'

बोले- पैरों में होता है आज भी दर्द

इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि क्या आपने सोचा था कि यह फिल्म सभी ग्लोबल लाइन्स को पार कर देगी और सभी इसे पसंद करेंगे? जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'ये तो मुझे भी नहीं पता, लेकिन गाने को शूट करने का एक्सपीरियंस, ये मैं बताता रहा हूं.. मेरे पैरों में आज भी दर्द होता है'।

नहीं करेंगे नाटु-नाटु गाने पर परफॉर्म 

जब इंटरव्यू में एक्टर से उनके डांस परफॉर्म को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि,  'मुझे नहीं लगता ये हो रहा है. मैं भी सोच रहा था, ये होगा लेकिन दुर्भाग्य से हमें प्रेक्टिस करने का समय नहीं मिला। इसके पीछे एक कारण ये भी है कि है कि हम दुनिया के सबसे बड़े मंच पर बिना तैयारी के नहीं जाना चाहते। हम काफी बिजी थे। राम चरण भी अपनी अन्य कमिटमेंट में वयस्त थे। इसके चलते मुझे नहीं लगता कि हम परफॉर्म करेंगे। 

म्यूजिक डायरेक्टर करेंगे परफॉर्म

उन्होंने आगे बताया कि, एमएम कीरावनी, राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव इस गाने पर परफॉर्म करने जा रहे हैं। 'मुझे लगता है दर्शकों की लाइन में बैठकर इस गाने की परफॉरमेंस को देखना अच्छा अनुभव होगा। वैसे ही मैं इस गाने के बारे में जब भी सोचता हूं तो मेरे पैरों में दर्द शुरू हो जाता है।' 
 

Created On :   11 March 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story