इंटरनेशनल ड्रग डे पर पंकज त्रिपाठी ने दिया वीडियो मैसेज, NCB को देंगे समर्थन
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शनिवार को World Drug Day पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया है। पंकज का कहना हैं कि, एनसीबी पटना जोनल यूनिट के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर उनसे संपर्क किया है। एक्टर ने बताया कि, एनसीबी पटना के अधिकारियों ने इस मुद्दे के साथ ही बिहार में सार्वजनिक चिंताओं से जुड़े विषयों को लेकर मुझसे संपर्क किया है और मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे अभियानों और जागरूकता का प्रसार करने के प्रति अपना समर्थन देने में दिलचस्पी रखता हूं। जिसको लेकर पंकज त्रिपाठी ने एनसीबी से हाथ मिलाया है।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, अपने कर्तव्य को निभाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है। सिनेमा युवाओं के पसंदीदा माध्यमों में से एक है और एक अभिनेता के रूप में अगर हम किसी जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हैं, तो यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकता है और अधिक प्रभाव पैदा कर सकता है। एक अभिनेता और एक नागरिक के रूप में ये मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है और मैं जितना हो सके अपने कर्तव्य को पूरा करूंगा।
बता दें कि, हर साल 26 जून को इंटरनेशनल ड्रग डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य ड्रग के दुरुपयोग पर रोक लगाना और युवा पीढ़ी को इसे न लेने के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का होता है।
Created On :   26 Jun 2021 2:28 PM IST