एक्टर सतीश कौशिक की मौत को लेकर नया खुलासा, पुलिस को कमरे से मिली आपत्तिजनक दवाईंया
![New revelation regarding the death of actor Satish Kaushik, police found objectionable medicines from the room New revelation regarding the death of actor Satish Kaushik, police found objectionable medicines from the room](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/03/new-revelation-regarding-the-death-of-actor-satish-kaushik-police-found-objectionable-medicines-from-the-room_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क मुंबई। बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। सतीश कौशिक के यूं अचानक चले जाने से हर कोई हैरान और दुखी है। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। शुरुआती जांच के आधार पर एक्टर की डेथ की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी। मगर, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। उनके घर से पुलिस को कुछ आपत्तीजनक दवाईंया मिली हैं।
पुलिस को कमरे से मिली अपत्तीजनक दवाईंया
बता दें कि, मौत से एक दिन पहले दिल्ली के फार्महाउस में होली पार्टी की थी। वहां से दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं। इनमें नियमित दवाइयां भी हैं जैसे डाइजीन और शुगर की। इसके अलावा भी कुछ दवाइयां हैं जिनकी जांच की जा रही है। डॉक्टर्स ने अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया है। एक्टर की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे। जांच के लिए खून और हार्ट को रखा गया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।
कंगना की फिल्म में आने वाले थे नजर
सतीश कौशिक बेहतरीन एक्टर तो थे ही साथ ही वो डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे। कॉमेडी में उनका तोड़ किसी दूसरे एक्टर्स के पास नहीं था। वो अपने मजाकिया अंदाज से फिल्मों में जान डालने का काम करते थे। सतीश कंगना रणौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाले थे। कुछ समय पहले ही उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अगर सतीश कौशिक की यादगार फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'जाने भी दो यारों', 'उत्सव', 'सागर', 'राम लखन', 'स्वर्ग', 'जमाई राजा', 'अंदाज', 'साजन चले ससुराल', 'दीवाना मस्ताना', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'आंटी नंबर वन', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'आ अब लौट चलें', 'हसीना मान जाएगी', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'हद कर दी आपने', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'हम किसी से कम नहीं', 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'उड़ता पंजाब 'और 'फन्ने खां' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Created On :   11 March 2023 11:10 AM IST