PHOTOS: काजोल ने किया नए फोटोशूट में अपना फिगर फ्लॉन्ट , 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने किया लाइक
![New photoshoot of bollywood actress kajol New photoshoot of bollywood actress kajol](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/01/new-photoshoot-of-bollywood-actress-kajol_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,मुंबई। काजोल बॉलीवुड में एवरग्रीन अभिनेत्रियों में से एक हैं,जो शादी और दो बच्चों के बाद भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इतना ही नहीं वो आज भी एकदम फिट नजर आती हैं। साथ ही सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में अभिनेत्री ने "Boss Lady" के लुक में एक फोटोशूट करवाया हैं और तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक 3 लाख से भी ज्यादा लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं।
एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट के वजह से सोशल मीडिया में काफी चर्चा में हैं। देंखिए ग्रीन ड्रेस में काजोल का नया फोटोशूट
काजोल ने ग्रीन जंपसूट में ये फोटोशूट करवाया हैं। "बॉस लेडी" अवतार में कराए गए उनके इस फोटोशूट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
ग्रीन कलर के जंपसूट में काजोल ने न्यूड टोन मेकअप, बीमिंग हाइलाइटर, स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और स्लीक हेयर रखा हुआ हैं।
एक्ट्रेस का यूं फिगर फ्लॉन्ट करना फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं।
इस जंपसूट में V शेप नेकलाइन है, जिसे ऊपर से लेकर नीचे तक एक जैसा लुक दिया गया हैं। वहीं, कमर के बीचों बीच टेपर्ड यानी ड्रॉपिंग पैटर्न बना दिखाई दे रहा हैं।
बता दें कि, काजोल आखिरी बार फिल्म "तान्हाजी" में नजर आई थीं। तो वही उनकी ओटीटी प्लेटफार्म पर पहली फिल्म "त्रिभंगा" हाल ही में रिलीज हुई हैं।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, काजोल नेटफ्लिक्स के पारिवारिक फिल्म `त्रिभंगा` में अपनी भूमिका के लिए सुर्खियों में हैं, जिसमें तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर भी हैं।
यह फिल्म तीन अलग-अलग पीढ़ियों से संबंधित तीन सेंटर किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं।
Created On :   30 Jan 2021 10:26 AM IST