मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान कहा अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहती है, मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं....., नेटिजन्स ने किया ट्रोल

Mukesh Khanna gave a controversial statement, said if a girl tells a boy, I want to have sex with you, netizens trolled
मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान कहा अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहती है, मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं....., नेटिजन्स ने किया ट्रोल
मुकेश खन्ना हुए ट्रोल मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान कहा अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहती है, मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं....., नेटिजन्स ने किया ट्रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना अपने बेवाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। एक्टर ने इस बार एक विवादास्पद बयान दिया है और वो नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। इस बार उनके बयान ने उनके फैंस को उन्हें गलत मानने को मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने कहा, "कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे, "मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं", वो लड़की, सभ्य लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है। क्योंकि इस तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी। अगर वो कारती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है। वो उसका धंधा है। आप उसमे भागीदार मत बनिए। 

नेटिजन्स ने किया ट्रोल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने एक्टर को उनके बयान के लिए जमकर सुनाया। वहीं उनके इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर यूजर कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक्टर के फेमस टीवी शो "शक्तिमान" के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "रूढ़िवादी कायम रहे। एक अन्य ने लिखा, "जब शक्ति और मान दोनो आपको छोड़ दें।" एक ने कमेंट किया, "सॉरी शक्तिमान।" वहीं कुछ महिला इंस्टाग्राम यूजर इस वीडियो से काफी हैरान नजर आईं एक ने कमेंट किया, "पता नहीं था कि महिलाओं की इच्छा और सहमति उन्हें सेक्स वर्कर बनाती है।"

पहले भी महिलाओ पर दिया विवादित बयान

मुकेश खन्ना ने इससे पहले भी कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो महिलाओं का हैरान और नाराज करने के लिए काफी हैं। इससे पहले उन्हेंने कहा था कि, ये मी टू की प्रॉब्लेम तब शुरू हुई, जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वीडियो में मुकेश को यह कहते सुना गया, औरत का काम है घर संभालना, प्रॉब्लेम कहां से शुरू हुई है मी टू की, जब औरतों ने भी बाहर काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती हैं। इस बयान को लेकर मुकेश सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थें।

Created On :   10 Aug 2022 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story