बैंक ऑफ स्पेन के अदंर होगी प्रोफेसर की एंट्री, सामने आया "Money Heist: Volume 2" का टीजन
By - Bhaskar Hindi |14 Oct 2021 7:20 AM GMT
टीजर आउट बैंक ऑफ स्पेन के अदंर होगी प्रोफेसर की एंट्री, सामने आया "Money Heist: Volume 2" का टीजन
डिजिटल डेस्क,मुंबई। नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड और मोस्ट वाचिंग सीरीज में से एक मनी हाइस्ट के आखिरी सीजन और Volume 2 का टीजर सामने आ गया है, जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा प्रोफेसर अपने आखिरी दाव में बैंक ऑफ स्पेन के अंदर आ सकते है और अपनी बची हुई टीम को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करेंगे। हालांकि, पूरी कहानी तो, सीरीज के रिलीज होने के बाद ही समझ आएगी।
वीडियो- Netflix
Created On :   14 Oct 2021 12:48 PM GMT
Next Story