भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी एवेंजर्स: एंडगेम, पांच दिन में कमाए 200 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मार्वल स्टूडियो की फेमस सीरीज "एवेंजर्स एंडगेम" ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के 5 दिनों के भीतर ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन 26.10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 215.80 करोड़ रुपये हो गया है।
#AvengersEndgame refuses to slow down... Crosses ₹ 200 cr on Day 5 [Tue]... Sets sights on ₹ 400 cr... Fri 53.60 cr, Sat 52.20 cr, Sun 52.85 cr, Mon 31.05 cr, Tue 26.10 cr. Total: ₹ 215.80 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 256.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2019
इस फिल्म ने भारत में हॉलीवुड फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं। यह पहली हॉलीवुड मूवी है, जिसे इस तरह की ओपनिंग मिली है। बता दें कि एंडगेम का निर्देशन रूसो ब्रदर्स (जो और एंथोनी) ने किया है। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन और ब्री लार्सन आदि शामिल हैं।
हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इंफिनिटी वॉर के लिए 75 मिलियन US dollars तकरीबन 524 करोड़ रुपये लिए थे। साथ ही उन्होंने फिल्म का प्रॉफिट में भी हिस्सा लिया था। एक्टर ने फिल्म स्पाइडरमैन होमकमिंग में किए गए तीन दिन के काम के लिए प्रति दिन के हिसाब से 5 मिलियन डॉलर फीस ली थी। आपको बता दें कि रॉबर्ट डाउनी हॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से हैं, जो एक फिल्म के लिए करीब 139 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
Created On :   1 May 2019 10:04 AM GMT